पाकिस्तान में इमरान सरकार के एक मंत्री 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करते नजर आए। इसी के साथ संयुक्त राष्ट्र में किए पाकिस्तान के उस दावे की पोल खुल गई, जिसमें आतंक के खिलाफ लड़ने की बात कही गई थी। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पहले ही पाक के दावे को झुठलाते हुए कहा था कि हाफिज सईद जैसे आतंकी वहां खुला घूमता है और रैलियां करवाता है।