भोपाल : रातापानी सेंचुरी में बाघ की संदिग्ध मौत हो गई है। इस मामले में अभी तक उसकी मौत का पता नहीं चला है। बाघ की मौत की सूचना मिलने के बाद भोपाल फारेस्ट सर्किल ने एसटीएफ वाइल्ड लाइफ, डाग स्क्वॉड और शव का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों की टीम रवाना की है। यहां पर पहले भी पानी के स्त्रोत के किनारे एक बाघ की संदिग्ध मौत हो गई थी। इसके बाद एक चरवाहा उसके दोनों पंजे काट कर ले गया था।
इतनी गर्मी में खराब हो सकता है शव
वन्य प्राणी विशेषज्ञों का कहना है कि सूत्रों के मुताबिक बाघ की मौत रविवार हो हुई है। सोमवार को सूचना मिली है और पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। इतनी गर्मी पड़ने की वजह से शव डी-कंपोज होने लगती है। जिससे उसकी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाता है। पहले भी यहां हुए बाघ की मौत का स्पष्ट कारण शव के डी-कंपोज होने के कारण नहीं लग पाया था।