- देश

अमेठी में स्मृति ईरानी ने दूसरी बार पर्चा भरा

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी में दूसरी बार नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने गौरीगंज में रोड शो कर ताकत दिखाई। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। स्मृति का मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है।

भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश की जनता पांच साल में कराए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें जरूर एक मौका देगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में स्मृति ईरानी ने कहा कि वह खुद ही कांग्रेस के लिए एक बड़ा सवाल बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि भाजपा के लिए करोड़ों कार्यकर्ता ही परिवार हैं। उनका इशारा राहुल गांधी के नामांकन में शामिल हुए गांधी परिवार के सदस्यों की तरफ था। जिसमें रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल थे।

2009 के लोकसभा चुनाव में राहुल साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से जीते थे, लेकिन 2014 में उनका मुकाबला स्मृति से था। स्मृति ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और जीत का अंतर घटकर एक लाख सात हजार वोट पर आ गया था। राहुल गांधी को 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। स्मृति भी 3 लाख से ज्यादा वोट लेने में कामयाब रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *