- स्थानीय

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक व एक महिला की मौत

भोपाल: हबीबगंज नाके के पास गुरुवार रात 9 बजे ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। इनमें एक युवक खरगौन व एक रायसेन जिले का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक डीआरएम ऑफिस की तरफ से गणेश मंदिर की ओर जा रहे थे। इसके अलावा भोपाल स्टेशन पर एक महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है।

गैरतगंज तहसील के ग्राम महरा का रहने वाला 18 साल का निर्देश अहिरवार भोपाल में मजदूरी करता था। वह अकेले यहां शाहपुरा में रहता था। गुरुवार रात 9 बजे के करीब हबीबगंज नाके के पास पटरी पार करते वक्त वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। आम लोगों की सूचना पर हबीबगंज जीआरपी और मप्र पुलिस मौेके पर पहुंची। पुलिस ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। लगभग उसी वक्त कुछ दूर पर एक अन्य व्यक्ति का शव भी पड़ा मिला । इसकी पहचान खरगौन निवासी पर्वत सिंह के रूप में हुई है।

उधर, भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक 60 साल धनवंती बाई की प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में आने से मौत हो गई है। धनवंती बाई के साथ यात्रा करने वाले रमेश टिल्लूमल ने बताया कि वह धनवंती के साथ हैदराबाद-जयुपर एक्सप्रेस से अशोकनगर जा रहे थे। भोपाल स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए रात नौ बजे उतरे थे। पूरा सामान उतारने के बाद धनवंती टायलेट जाने के लिए फिर से टेन में चढ़ गई। ट्रेन चलने पर जल्दबाजी में उतरने के फेर में वह ट्रेन की चपेट में आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *