भिंड: ग्वालियर-नेशनल हाइवे 92 पर गुरुवार को रात दो बजे कार को ट्रॉले ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर घायलों को मेहगांव में प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। कार सवार गोहद के झावलपुरा गांव में दोस्त की बेटी की लगन करके लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, शहर के मीरा कॉलोनी निवासी सतेन्द्र सिंह पुत्र बड़ेलाल सिंह राजावत की बेटी जमुना का गोहद के झावलपुरा गांव में लगन-फलदान करने गए थे। लगन में कोक सिंह पुरा निवासी धर्मवीर सिंह उर्फ गुड्डन (37) और हनुमान नगर निवासी मुन्नाालाल वर्मा (42) भी शामिल होने के लिए गए थे।
धर्मवीर सिंह राजावत गुरुवार को देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी कार वापस भिंड के लिए लौट रहे थे। रात करीब 2 बजे मेहगांव निकालकर चौहान ढाबा के पास भिंड से ग्वालियर जा रहे ट्राला ने सामने आ रही कार में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर में कार चला रहे धर्मवीर सिंह उर्फ गुड्डन और आगे बैठे मुन्नाालाल वर्मा (42) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पीछे की सीट पर बैठे धर्मवीर सिंह के भानजे जोगेश सिंह निवासी दैहरा, कोक सिंह का पुरा निवासी रमेश सिंह (50) और रोहतास (36) बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।