इंदौर/महू : भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर बाबा साहब की जन्मस्थली महू में लाखाें लोग उन्हें नमन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत सरकार के कई मंत्री भी महू पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार महू में राजनैतिक गतिविधियां तेज हैं। यहां आने वाले लोगों को कांग्रेस और भाजपा अपने वोट बैंक में तब्दील करने के लिए प्रयासरत दिखाई दे रही है।
रविवार को महू में अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। देश भर से करीब दो लाख लोग महू में एकत्र हुए हैं।
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं आज मध्यप्रदेश के हर नागरिक को बधाई देता हूं। आज हम बाबा साहब की जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं। बाबा साहब की गिनती केवल अपने देश के ही महापुरुषों में ही नहीं होती है बल्कि उनकी गिनती विश्व के महापुरुषों में होती है।
उन्होंने बहुत सारे देशों को उनके संविधान बनाने में दिशा प्रदान की। हमारे सबसे कमजोर वर्ग को उन्होंने सम्मान दिलाया। मैं सभी को उनकी जयंती के अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।इस मौके पर उन्होंने जय भीम -जय भीम के नारे भी लगाए और भोजनशाला पहुंचकर समरसता भोज भी किया।
इंदौर में भी अंबेडकर जयंती के मौके पर गीता भवन चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर कृषि मंत्री सचिन यादव, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को याद किया। सभी नेताओं ने बाबा साहेब द्वारा बनाए संविधान को अखंड रखने की बात कही।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एससी-एसटी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गीता भवन स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक पीके बालानी, मुख्य प्रबंधक शरद गोयल, पंकज वर्मा, राजेश रंगशाही, सुभाष धौलपुरे आदि उपस्थित थे।