जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के काफिले पर पत्थरों से हमला करने की खबर आ रही है। यह हमला उस समय किया गया जब वो खिरम दरगाह में मत्था टेककर लौट रहीं थीं। उनके काफिले पर हुए इस पथराव में उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वो वहां से निकल चुकी हैं।
Mehbooba Mufti’s convoy attacked with stones in Kashmir’s Anantnag https://t.co/zF72WtFsut pic.twitter.com/bpPDuyFUkK
— NDTV (@ndtv) April 15, 2019