लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार रुक जाएगा. मतदान से पहले चुनाव की पूरी लड़ाई नेताओं की बदजुबानी पर आ टिकी है. चुनाव आयोग ने भी सख्ती बरतते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा नेता आजम खान और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रचार करने पर निश्चित समय के लिए रोक लगा दी है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम मोदी की कई रैलियां हैं.