लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान जारी है. दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है.
उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण माहौल के बीच करीब 39 प्रतिशत वोट पड़े. पश्चिम बंगाल में 51.60 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 47.02, जम्मू-कश्मीर में 29 प्रतिशत वोट पड़े हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में कई जगह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में खराबी आने पर चिंता जाहिर करते हुए निर्वाचन आयोग से फौरी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे शुरू होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 24 फीसद वोट पड़ चुके हैं.
रायगंज लोकसभा क्षेत्र के अंदर इस्लामपुर में सीपीएम उम्मीदवार मो. सलीम की गाड़ी पर हमला. गाड़ी में तोड़फोड़. मो. सलीम सुरक्षित हैं.
West Bengal: CPM candidate from Raiganj Mohammad Salim’s vehicle attacked in Islampur; CPM has alleged that TMC is behind the attack. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/TrtdrU7sb7
— ANI (@ANI) April 18, 2019
दूसरे चरण की वोटिंग के आंकड़े
Here’s a overall look at all the action on the ground today, in the 2nd phase of polling in #LokSabhaElections2019 #GeneralElections2019#IndiaElections2019
Graphics by KBK pic.twitter.com/MoPTUGMmLE— PIB India (@PIB_India) April 18, 2019
महाराष्ट्र कांग्रेस ने महाराष्ट्र मुख्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से EVM के धीमे काम करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी का आरोप है कि महाराष्ट्र के शोलापुर, नांदेड़ और हिंगोली में ईवीएम मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है और इस वजह से वोटिंग प्रतिशत काफी कम आ रहा है.
दूसरे चरण के तहत आज तमिलनाडु की 38 सीटों पर मतदान हो रहा है. अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 305 ईवीएम में तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके बाद उन्हें बदला गया है.