मुंबई: प्रियंका चतुर्वेदी शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गईं। उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान प्रियंका ने कहा, महिला सम्मान बहुत बड़ा मुद्दा है। मैंने आत्मसम्मान के लिए पार्टी छोड़ी। बदसलूकी से नाराज होकर मैंने कांग्रेस छोड़ी। मैंने सब सोच-समझा और इसके बाद शिवसेना में जुड़ने का फैसला किया। मैंने यह जाना कि कौन से मुद्दे मेरी प्राथमिकता हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रियंका का शिवसेना में स्वागत है। वे ना केवल मुंबई और महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश में वे शिवसेना के लिए काम करेंगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं मुंबई में पली बढ़ी हूं. पिछले कुछ दिनों से मुंबई से कट गई थी, लेकिन अब मैं वापस यहां जुड़ना चाहती हूं. मैंने लौटने का मन बनाया तो इस संगठन के अलावा कोई और संगठन ध्यान में नहीं आया. प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने साथ हुई अभद्रता का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि आरोपियों को दोबारा वापस बुला लिया गया. मैंने कांग्रेस को 10 साल दिये. मैंने सब सोच-समझकर ही शिवसेना से जुड़ने का मन बनाया है.
Mumbai: Priyanka Chaturvedi and Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray at Matoshree pic.twitter.com/B4izOBFqeV
— ANI (@ANI) April 19, 2019
प्रियंका कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं। बदसलूकी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बहाली से दुखी होकर उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट में आरोप लगाया था कि कांग्रेस में उन गुंडों को तरजीह दी जा रही है, जो महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं। पार्टी के लिए मैंने गालियां और पत्थर खाए, लेकिन पार्टी नेताओं ने मुझे धमकियां दीं। उनका बच जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Priyanka Chaturvedi when asked on her recent song on Smriti Irani's degree, that will she continue it after joining Shiv Sena, a BJP's ally: If you see Shiv Sena also, in past 5 yrs they've never hesitated from speaking if Govt did something wrong. 'Aur gaana main gaate rahungi' pic.twitter.com/7Bx6nZJd39
— ANI (@ANI) April 19, 2019