त्रिपोली: लीबिया की राजधानी त्रिपोली में जारी हिंसा के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां फंसे भारतीयों से तत्काल लीबिया छोड़कर किसी अन्य देश में निकलने की अपील की है। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर वे लोग तुरंत वहां से नहीं निकलते हैं तो बाद में उन्हें निकालना बेहद मुश्किल होगा।
सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ट्वीट किया, लीबिया में भारी संख्या में लोगों के निकलने और यात्रा पर प्रतिबंध के बावजूद करीब 500 से ज्यादा भारतीय त्रिपोली में फंसे हैं। त्रिपोली में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। फिलहाल वहां विमान सेवा चालू है। कृपया आप अपने रिश्तेदारों और मित्रों से तुरंत त्रिपोली छोड़ने को कहें। बाद में उन्हें वहां से निकाल पाना संभव नहीं होगा।
Even after massive evacuation from Libya and the travel ban, there are over 500 Indian nationals in Tripoli. The situation in Tripoli is deteriorating fast. Presently, flights are operational. /1 PL RT
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 19, 2019
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रधानमंत्री फैयाज अल सराज को सत्ता से बेदखल करने के लिए लीबिया के सैन्य कमांडर खलीफा के समर्थकों ने त्रिपोली हमले शुरू कर दिए हैं। पिछले दो हफ्तों में लीबिया की राजधानी में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है।