प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी रैली में कहा है कि भारत के परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं रखे गए हैं. बाड़मेर में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया है, आए दिन पाकिस्तान न्यूक्लियर बम की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वो दिवाली के लिए रखा है क्या? हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है.
पीएम ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया, ये ठीक हुआ ना? आप भी यही चाहते हैं ना? वर्ना आए दिन हमारे पास न्यूक्लियर बटन है…न्यूक्लियर बटन है…यही कहते थे न…हमारे अखबार वाले भी लिखते थे कि पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर है…हमारे पास क्या है भाई…ये दिवाली के लिए रखा है क्या…ये क्या तरीका है…हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया, ये ठीक किया ना? वर्ना आए दिन हिन्दुस्तान में धमाका करते रहते थे…कभी अजमेर…कभी हैदराबाद…ये बंद क्यों हुआ…इसके पीछे मोदी कारण नहीं है, ये आपके वोट की ताकत है. हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया, ठीक किया ना”
पीएम मोदी ने जनता से 5 साल के लिए और वोट मांगते हुए कहा कि आप बस 5 साल और मौका दीजिए, फिर देखिए. पीएम ने कहा कि आपको लगता है ठीक किया, लेकिन कांग्रेस और उसके महामिलावटी लोग को लगता है ठीक नहीं किया. उनका कहना है आतंकवाद, राष्ट्र की रक्षा मुद्दा ही नहीं है.