दिल्ली : दिल्ली में गठबंधन को लेकर लंबे समय तक चली खींचतान के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सोमवार सुबह कांग्रेस ने दिल्ली की सात सीटों में से 6 के उम्मीदवारों की घोषणा की. इस लिस्ट में शीला दीक्षित, जेपी अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली, अजय माकन समेत कई दिग्गजों का नाम शामिल है. कांग्रेस की लिस्ट सामने आने के बाद दिल्ली की जंग और भी दिलचस्प हो गई है.
कांग्रेस की जारी लिस्ट में पुरानी योद्धाओं पर दांव लगाया गया है. इस बार चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (एससी) राजेश लिलोथिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा मैदान में हैं. कांग्रेस ने अभी साउथ दिल्ली से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.
Congress releases list of candidates for 6 out of 7 Parliamentary constituencies in Delhi. Former Delhi CM Sheila Dikshit to contest from North East Delhi. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/p62NehK1Vu
— ANI (@ANI) April 22, 2019
दिल्ली की लड़ाई अब जबरदस्त हो गई है, दिल्ली में बीजेपी भी अपने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी की तरफ से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन मैदान में होंगे.
किसके बीच होगी जंग
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली – शीला दीक्षित बनाम मनोज तिवारी
वेस्ट दिल्ली – प्रवेश वर्मा बनाम महाबल मिश्रा
साउथ दिल्ली – रमेश बिधूड़ी बनाम अभी ऐलान नहीं हुआ है
चांदनी चौक – हर्षवर्धन बनाम जेपी अग्रवाल
आपको बता दें कि दिल्ली की सातों सीट पर 12 मई को मतदान होना है, नामांकन के लिए आखिरी तारीख 23 अप्रैल है.
Sheila Dikshit, Former Delhi CM & Congress candidate from (NE) Delhi: I’ll do my best to fulfill the responsibility given to me. I’ve contested from here earlier, I know the people here and they know me. We had started Metro from here, our reputation is of working for the people. pic.twitter.com/sdvuOYHess
— ANI (@ANI) April 22, 2019