भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कान्ता राव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में पात्र मतदाताओं को डुप्लीकेट मतदाता परिचय–पत्र उपलब्ध कराने के लिए 23 मार्च से 8 अप्रैल, 2019 तक समस्त जिलों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 6 लाख 16 हजार 43 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 6 लाख 4 हजार 299 आवेदनों के परिचय पत्र बनाये जा चुके हैं। शेष 11 हजार 744 आवेदनों पर कार्यवाही प्रचलन में है।
प्रदेश में प्रथम एवं द्वितीय चरण के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के डुप्लीकेट मतदाता-परिचय पत्र और नये जोड़े गये मतदाताओं के परिचय-पत्र वितरित किये जा चुके हैं। तृतीय और चतुर्थ चरण के लिये 30 अप्रैल तक परिचय-पत्र वितरित किये जायेंगे!