भोपाल : प्रदेश में द्वितीय चरण के मतदान दिवस 6 मई को 7 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। इनमें से 3 लोकसभा क्षेत्र रीवा, सतना एवं खजुराहो में 15 से अधिक और 31 सें कम उम्मीदवार होने से 2 बैलेट यूनिट लगायी जायेंगी।
सात संसदीय क्षेत्रों के 15 जिलों के लिये 25 हजार 827 बैलेट यूनिट, 19 हजार 330 कन्ट्रोल यूनिट एवं 20 हजार 136 व्हीव्हीपीएटी का उपयोग होगा।