इंदौर: गांधी नगर थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए सैकड़ों लोगों ने बुधवार को थाने का घेराव कर चक्काजाम किया। पुलिस जाम हटाने आई तो पथराव कर दिया। सूचना के बाद मंत्री जीतू पटवारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए राहत राशि देने की घोषणा की। पटवारी के जाते ही परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को भगाया।
जानकारी के मुताबिक, रिजवाय गांव निवासी संजय टिपानिया को गांधी नगर पुलिस चोरी के मामले में गिरफ्तार करके लाई थी। लेकिन, उसकी तबियत बिगड़ने के बाद मंगलवार शाम को कस्टडी में ही मौत हो गई। एएसपी गुरू प्रसाद पाराशर का कहना है कि मामले में थाने की टीआई नीता डेयरवाल समेत चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया। गुस्साए लोगों का कहना था कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
नाराज लोग दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। लोगों के गुस्से को देखते हुए थाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बार-बार समझाइश के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे चार से पांच लाख रुपए
इस दौरान पटवारी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही जिला प्रशासन को कहा है कि तत्काल मृतक के परिजनों को राहत राशि के तौर पर चार से पांच लाख रुपए दिए जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा करके हर संभव मदद दी जाएगी। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाई जा रही है, उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।