- प्रदेश

मध्य प्रदेश के उमरेठ में बीजेपी के नेता शिवराज के हैलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली

उमरेठ : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं और उनके नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. अब चुनाव प्रचार का स्तर इतना गिर गया है कि नेताओं की जुबान फिलसने लगी है और वो खुलेआम धमकियां देने लगे हैं. अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही ले लीजिए. उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली, तो उन्होंने खुलेआम धमकी ही दे डाली. उनका यह बयान उस समय सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं.


दरअसल, मध्य प्रदेश के उमरेठ में बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली, तो उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला बोला. इसके साथ ही अपने अंदाज में खुलेआम धमकी दे डाली. बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल में ममता दीदी नहीं उतरने दे रही थीं. ममता दीदी के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ दादा नहीं उतरने दे रहे हैं. सत्ता के मद में ऐसे चूर मत होओ…..ये पिठ्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे, तब तेरा क्या होगा?’

वहीं, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने भरी सभा में आतंकवाद को त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक बता डाला. इसको लेकर उनके बयान की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, राकेश सिंह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साध रहे थे और भगवा का बखान कर रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई और अर्थ का अनर्थ हो गया. बीजेपी नेता ने कहा, ‘भगवा कभी आतंकवाद नहीं होता, भगवा धारण करने वाला कभी आतंकवादी नहीं होता, आतंकवादी तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *