वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में मेगा रोड शो
Watch PM Modi’s massive roadshow in Kashi. #KashiBoleNaMoNaMo https://t.co/LGdo3r08bu
— BJP (@BJP4India) April 25, 2019
धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मेगा रोड शो के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं. उन्होंने सबसे पहले बीएचयू के गेट के सामने पहुंचकर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद पीएम मोदी ने रोड शो शुरू किया. पीएम मोदी के रोड शो में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. वाराणसी की सड़कों पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे
पीएम मोदी बोले- सारे सपने पूरे हो गए ऐसा दावा नहीं, लेकिन हमारी रफ्तार सही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में रोड शो किया. इस 6 किमी लंबे रोड शो से पहले उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रोड शो से पहले ही काशी की सड़कें भगवामय हो चुकी थी. 26 अप्रैल को नामांकन से पहले भारतीय जनता पार्टी वाराणसी में अपनी ताकत दिखाना चाहती है.
पीएम मोदी: 42 आतंकियों को ठिकाने लगाया, ये हमारे काम करने का तरीका
बनारस की धरती पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि समर्थ भारत के लिए, संपन्न भारत के लिए, सुखी भारत के लिए विकास के साथ-साथ सुरक्षा ज़रूरी है. हम एक ऐसी दिशा की तरफ हम बढ़ रहे हैं जहां विज्ञान भी हो, आध्यात्मिकता भी हो, प्रतिभा भी हो, पर्यटन भी हो, खान-पान हो तो खेलकूद भी हो, आधुनिकता हो लेकिन बिना पश्चिमीकरण के. काशी के विकास को लेकर हम जिस दिशा में बढ़ रहे हैं उसके तीन पहलू हैं- एक आध्यात्मिक, दूसरा व्यवहारिक और तीसरा मानवीय. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलवामा में हमारे 40 जवानों को शहीद हुए थे. इस हमले के बाद उसी क्षेत्र में 42 आंतकवादियों को ठिकाने लगाया जा चुका है. ये हमारे काम करने का तरीका है.
पीएम मोदी बाेले- पिछले 5 साल में किसी मंदिर पर आतंकी हमला नहीं हुआ
आतंकवाद के मुद्दे पर पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां संकटमोचन मंदिर समेत हमारे आस्था के केंद्रों पर 2005 से 2014 तक लगातर आतंकी हमले हुए. यहां पर आरती कर रहे निर्दोष भक्तों की कायरतापूर्ण हत्या को याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उस समय की सरकार हर हमले के बाद वार्ता के अलावा कुछ नहीं करती थी. पिछले 5 साल में किसी मंदिर पर आतंकी हमला नहीं हुआ. आतंकियों को बता दिया कि नया भारत सहता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है. मानवता का फर्जी चोला पहनने वालों पर भी लगाम कसी. हमने आतंकियों को बता दिया कि नया भारत सहता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है. पीएम मोदी के मुताबिक, मैं देश हित के अलावा किसी और का हित नहीं सोचूंगा.
PM Modi in Varanasi: Pichle 5 varsho mein, Bharat mein kisi sheher, kisi pavitra sthaan ya mandir par koi aatanki hamla nahi ho saka hai. Itna bada Kumbh ka mela sukh shanti ke sath desh ne anubhav kiya. Aatankwaad ab J&K ke bahut thode se daayare mein simatt ke reh gaya hai. pic.twitter.com/yoWmhLV5kJ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
गंगा आरती के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट से रवाना
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करने के बाद पीएम मोदी वहां से रवाना हाे चुके हैं. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद हूजूम का हाथ मिलाकर अभिवादन किया. कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. अब कल पीएम वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करेंगे.
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi performs aarti at Dashashwamedh Ghat pic.twitter.com/4iqUYtDWcs
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे. रोड शो से पहले ही काशी की सड़कें भगवामय हो गई हैं. 26 अप्रैल को नामांकन से पहले भारतीय जनता पार्टी वाराणसी में अपनी ताकत दिखाना चाहती है. यही कारण है कि इस रोड शो में कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. इतना ही एनडीए के बड़े नेता भी आज रोड शो में शामिल होंगे.
रोड शो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि बांदा और दरभंगा में रैली करने के बाद अब मैं काशी में आ रहा हूं. हर हर महादेव!
After bumper rallies in Darbhanga and Banda, I am heading to beloved Kashi.
There are a series of programmes lined up, which would give me another excellent opportunity to interact with my sisters and brothers of Kashi.
Har Har Mahadev!
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2019
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर अभी से उमड़ा जनसैलाब
Prime Minister Narendra Modi to hold a roadshow in Varanasi shortly.
Visuals from outside Banaras Hindu University (BHU). pic.twitter.com/qdZWqfsYRf— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
वाराणसी से प्रियंका गांधी नहीं अजय राय देंगे पीएम मोदी को चुनौती, मिला टिकट
कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने 2014 में भी अजय राय को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे. एक बार फिर कांग्रेस ने उन्हीं पर दांव खेला है.