इंदौर : शनिवार सुबह झालावाड़-इंदौर हाईवे पर काली तलाई गांव के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवती की हालत गंभीर है। मृतक इंदौर स्थित एक ऑटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारी थे। यहां से वह कंपनी के काम से कार से राजस्थान गए थे।
हादसा शनिवार सुबह 4.30 बजे हुआ। इंदौर स्थित ओशियन मोटर्स के कुछ कर्मचारी फायनेंस से संबंधित काम से राजस्थान गए थे। काम समाप्त कर जब वह अजमेर से वापस इंदौर लौट रहे थे तो यह हादसा हो गया।
झालावाड़-इंदौर हाईवे पर काली तलाई गांव के पास इनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर में कार में सवार 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक युवती गंभीर रूप से घायल है।
झालावड़ पुलिस के अनुसार, मृतकों के नाम पंकज पिता बद्रीलाल प्रजापति निवासी समाजवादी इंदिरा नगर, परवेज पिता अयूब खान निवासी चंदन नगर, सुमित पिता विजय शुक्ला निवासी इंदौर और रितेश पिता मोहनलाल कुमार निवासी समाजवादी इंदिरा नगर है। घायल लड़की का नाम मोनिका पिता अशोक निवासी आजाद नगर है। फिलहाल, मृतकों एवं घायल लड़की को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में रखा गया है।