भोपाल : लोकसभा चुनाव में विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं विवादित बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग कार्रवाई भी कर रहा है। इसके बाद बाद भी नेताओं की बयानबाजी पर लगाम नहीं लगाई जा सकी। राजधानी भोपाल में सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी को देशद्रोही कह डाला। उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
अब सिद्धू के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और चुनाव आयोग में शिकायत की है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि सिद्धू की ज्योति बुझ गई है। जिस तरह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर शब्दों का इस्तेमाल किया है, इसके लिए उनकी शिकायत थाने में करेंगे।
असल में, सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में सिद्धू ने राजधानी के बैरागढ़ में पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोही कहा था, जिसके बाद भाजपा हरकत में आ गई है। इस बीच साध्वी प्रज्ञा ने सिद्धू पर जमकर निशाना साधा। साध्वी ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है जो भी कांग्रेस में जाता है राष्ट्र विरोधी बातें करने लगता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाते ही नेताओं का सिलेबस चेंज हो जाता है और वे देश विरोधी बातें बोलने लगते हैं।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू की बैरागढ़ थाने में शिकायत
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के नेतृत्व में भाजपा नेता विजेश लुणावत लोकेंद्र पारासर ने बैरागढ़ थाने पहुंचकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायती आवेदन दिया है।
राज्यपाल से मिलकर करेंगे शिकायत
यही नहीं, भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल शाम 4.30 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिकायत करेंगे। इधर, भाजपा नेताओं ने प्रदेश कार्यालय के बाहर मीडिया को इस बात की जानकारी दी।