छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है| शनिवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बुलेट प्रुफ बंकर व्हीकल को उड़ा दिया| इसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के सहायक उप निरीक्षक समेत 4 जवान शहीद हो गए| इस हमले में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है|
नक्सली हमले में शहीद हुए जवान CRPF-168वीं बटालियन के थे| ये जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, तभी बासागुड़ा थानाक्षेत्र के मुर्दोण्डा गांव के नजदीक धमाका हो गया| CRPF के ASP दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है|
घटना में सीआरपीएफ का बुलेट प्रुफ बंकर व्हीकल क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार सहायक उप निरीक्षक मीर मैतुर रहमान, प्रधान आरक्षक और चालक बीएम बेहरा, आरक्षक सीएस प्रवीण और श्रीणु कुमार शहीद हो गए| इस घटना में प्रधान आरक्षक सिध्देश्वर और आरक्षक परमार हार्दिक घायल हो गए|
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और आचार संहिता भी लागू है| सूबे में पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव अधिसूचना भी जारी हो चुकी है| पहले चरण में सूबे की 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा|