भोपाल: मनुआभान टेकरी पर मंगलवार शाम 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसका सिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। बच्ची अपनी चचेरी बुआ और उसके दोस्त के साथ मनुआभान टेकरी आई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी मनु व्यास के मुताबिक बच्ची के पिता एक प्राइवेट अस्पताल में मेल नर्स हैं और लांबाखेड़ा में रहते हैं। उनकी बेटी आठवीं की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे उनकी बेटी अपनी 16 वर्षीय बुआ के साथ घर से निकली थी।
साढ़े तेरह घंटे बाद सुलझी नृशंस हत्या की गुत्थी
शाम 4:00 बजे… टेकरी पर बुआ अविनाश से किसी बात पर नाराज होकर दूसरी तरफ चली गई। तभी अविनाश बच्ची को अपने साथ लेकर गया और दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बुआ ने पूछा तो कहा कि वह तुम्हारे साथ ही थी।
शाम 4:45 बजे… अविनाश ने अपने दोस्त जस्टिन को बुलाया। वह बुआ व जस्टिन के साथ तलाश का नाटक करता रहा। बच्ची नहीं मिली तो बुआ घर चली गई। परिजनों ने रात करीब आठ बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सुबह 5:30 बजे… अविनाश ने बताया कि बच्ची पहाड़ी के नीचे हो सकती है। शेष | पेज 10 पर
जब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो बच्ची का जूता मिला। इसके बाद कुछ दूर झाड़ियों में पत्थरों में छिपाया गया बच्ची का शव मिला। अविनाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसका कहना था कि उसे डर था कि बच्ची उसके साथ किए दुष्कर्म के बारे सभी को बता देती, इसलिए हत्या कर दी।