भोपाल: राजधानी में लगातार दूसरे दिन एक नाबालिग की लाश मैदान में पेड़ से लटकी मिली है। नाबालिग की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नाबालिग की हत्या कहीं और की गई है फिर लाश को पेड़ से लटकाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलार के ललिता नगर दशहरा मैदान के पास लगे पड़ों पर नाबालिग की लाश फंदे से लटकी होने की जानकारी मिली थी। नाबालिग उम्र करीब 14 वर्ष है। पेड़ से लटकी लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि घटना स्थल कहीं ओर है। लाश को यहां लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। जिस शतपर्णी पेड़ की डगाल से लाश लटकी है। उसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं है। लाश पेड़ से लटकी बैठी अवस्था में है। इससे मामला संदिग्घ लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। उसकी शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की हत्या कब और किन परिस्थियों में हुई।
बुधवार को मनआभान के टेकरी पर मिली थी लाश
मनुआभान टेकरी पर मंगलवार शाम 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसका सिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। बच्ची अपनी चचेरी बुआ और उसके दोस्त के साथ मनुआभान टेकरी आई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी मनु व्यास के मुताबिक बच्ची के पिता एक प्राइवेट अस्पताल में मेल नर्स हैं और लांबाखेड़ा में रहते हैं। उनकी बेटी आठवीं की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे उनकी बेटी अपनी 16 वर्षीय बुआ के साथ घर से निकली थी।