वॉशिंगटन: लास वेगास से आ रहा एक निजी जेट मैक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत और बचाव दल ने सोमवार को उसका मलबा बरामद कर लिया। हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि बॉम्बार्डियर चैलेंजर 601 जेट ने शनिवार देर रात लास वेगास से मॉन्टेरी के लिए उड़ान भरी थी। रविवार को उत्तरी मैक्सिको में कोएहिला राज्य के पास इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स से संपर्क टूट गया था। विमान के रडार से गायब होने के बाद खोज और बचाव मिशन शुरू किया गया था।
NEW: Photo shows crash site after plane flying from Las Vegas crashes in northern Mexico https://t.co/lZENsd9nxV pic.twitter.com/TdvllcPVp2
— BNO News (@BNONews) May 6, 2019
इससे पहले मैक्सिकन परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं कि कोई भी यात्री बचा है या नहीं। फ्लाइट प्लान में बताया गया है कि विमान में 11 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों ने माना है कि विमान में चालक दल के दो सदस्य थे।