- देश

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाकर ही लेंगे दम : सुषमा स्वराज

फरीदाबाद: 50 सालों बाद देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। 14 फरवरी को पुलवामा अटैक और 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक करके प्रधानमंत्री मोदी ने कूटनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा का परिचय दिया।

ये बात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सफल एयर स्ट्राइक जहां हमारी सेना की जीत थी, वहीं पीएम मोदी की कूटनीति की भी जीत थी क्योंकि इसके बाद विश्व में पाकिस्तान पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया।

उन्होंने कहा कि आज देश की जनता भली भांति जान चुकी है कि अगर देश किसी के हाथों में सुरक्षित है तो वो हैं नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि आज विदेश मंत्रालय को इतना तीव्र किया गया है कि अगर हजारों किलोमीटर दूर कोई भारतीय फंस जाता है तो उसे 24 घंटे में निकाल कर वापिस लाया जाता है। पांच सालों के दौरान 2 लाख 26 हजार भारतीय को मंत्राालय वापस लाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *