भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा ने हठ योग किया और भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जीत का आशीर्वाद दिया। प्रदेशभर से आए करीब 1000 साधुओं ने न्यू सैफिया कॉलेज स्थित मैदान पर धूनी रमाई। कम्प्यूटर बाबा का आशीर्वाद लेने दिग्विजय सिंह पत्नी के साथ पहुंचे। बाबा ने उन्हें हवन-पूजन और यज्ञ कराकर जीत का आशीर्वाद दिया। नामदेव शास्त्री उर्फ कम्प्यूटर बाबा ने कहा- धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो। दिग्विजय के साथ पूरा संत समाज जुड़ चुका है। अब उनकी जीत तय है।
Bhopal: Congress leader Digvijaya Singh performs ‘pooja’ in the presence of Computer Baba, at the venue where he is camping along with thousands of sadhus to undertake Hat Yog. pic.twitter.com/8LfhAedzaW
— ANI (@ANI) May 7, 2019
शिवराज सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे बाबा
कम्प्यूटर बाबा शिवराज सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे। पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। उन्हाेंने सरकार द्वारा गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा पर सवाल उठाए थे। साथ ही अलग नर्मदा मंत्रालय बनाने की मांग की थी।
कम्प्यूटर बाबा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर चुके थे
कम्प्यूटर बाबा कई बार चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। बाबा ने हाल ही में भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की थी, लेकिन पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 2014 में भी बाबा ने आम आदमी पार्टी या भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।