- देश

आरएसएस ने भी छोड़ दिया मोदी का साथ : मायावती

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के दावे कर रहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला लगातार जारी है. मंगलवार सुबह मायावती ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भी आड़े हाथों ले लिया. मायावती ने लिखा कि इस बार चुनाव में RSS के स्वयंसेवक झोला उठाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, इसी वजह से नरेंद्र मोदी के पसीने छूट रहे हैं.

बसपा प्रमुख ने लिखा, ‘पीएम मोदी के सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है व इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघ के स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं जिससे मोदी के पसीने छूट रहे हैं.’

मायावती ने लिखा कि जनता को बरगलाने के लिए देश ने अबतक कई नेताओं को सेवक, मुख्यसेवक, चायवाला व चौकीदार आदि के रूप में देखा है. अब देश को संविधान की सही कल्याणकारी मंशा के हिसाब से चलाने वाला शुद्ध पीएम चाहिए, जनता ने ऐसे बहरुपियों से बहुत धोखा खा लिया है अब आगे धोखा खाने वाली नहीं. ऐसा साफ लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *