- देश

5 कोरे चेक पर वृद्ध का सिग्नेचर लेकर बहू-बेटों ने अपने खातों में ट्रांसफर कराए 12 लाख

रायगढ़: बहू और बेटों ने अपने वृद्ध पिता को कमरे में बंद कर दिया। फिर उनसे मारपीट और जबरदस्ती कर पांच कोरे चेक में हस्ताक्षर करा लिए। इन चेकों की बदौलत बहू और बेटों ने अपने बैंक खातों में 12 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। वृद्घ अपने बहू और बेटों से अलग रहा रहा है। उसकी शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश से कोतवाली पुलिस ने बेटे और बहू के खिलाफ धारा 394, 364 क, 420, 467, 468, 471, 477, 323 में जुर्म दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, पोस्ट आफिस के पीछे बंगालीपारा निवासी बद्री शंकर मुखर्जी (86) रेलवे से रिटायर्ड हैं। उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ के कोर्ट में परिवाद दायर किया था। वृद्ध ने परिवार के ही देवतोष मुखर्जी उर्फ देवु (53), ऋषितोष मुखर्जी उर्फ रिटू (50) साल, इंद्राणी मुखर्जी (47) पति ऋषितोष मुखर्जी सभी दरोगापारा, बूढ़ी माई मंदिर कालोनी रायगढ़ के निवासियों के विरूद्ध परिवाद पत्र पेश किया था।

इसके अनुसार बेटे और बहू मिलकर उससे रुपए की मांग करके मारपीट कर रहे थे। रुपए नहीं देने पर उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। 5 कोरे चेक में वृद्ध से फर्जी दस्तखत करवा लिए। इसके बाद गलत जानकारी डालकर वृद्ध के बैंक अकाउंट से सबने अपने नाम पर 12 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। वृद्ध बेटों से अलग रह रहा है। इसके बाद कोर्ट ने मामले को सही मानते हुए कोतवाली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *