- देश

दूरदर्शन टीम पर नक्सली हमला कैमरामैन और 2 जवान शहीद

दंतेवाड़ा: अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया में खुलने वाले मतदान केंद्र की ओर जा रही पुलिस पार्टी पर मंगलवार को घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसमें डीआरजी के एसआई रूद्रप्रताप सिंह, सहायक आरक्षक मंगलू मंडावी और दूरदर्शन न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई। आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश  कौशल गंभीर रूप से जख्मी हैं। दोनों को जिला हास्पिटल में उपचार के बाद हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया।  शहीद होने वालों में एसआई रूद्रप्रताप सिंह नरियरा (पामगढ़) जिला जांजगीर के रहने वाले थे, जबकि सहायक आरक्षक मंगलू मंडावी वर्तमान में कोसली राहत शिविर में रह रहे थे।

वे मूलत: ओड़सा (बीजापुर) के रहने वाले थे। डीडी न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू बलांगीर (ओड़िशा) के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि नीलावाया का मतदान केंद्र अब तक सुरक्षा कारणों से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाता रहा है, लेकिन इस बार पुख्ता सुरक्षा के साथ नीलावाया में ही मतदान केंद्र बनाने की तैयारी पुलिस ने की है। गांव में पहली बार मतदान केंद्र खुलने को लेकर ग्रामीणों के उत्साह के बारे में रिपोर्टिंग  करने डीडी न्यूज की तीन सदस्यीय टीम बाइक पर नीलावाया के लिए अरनपुर थाने से निकली थी।

उनके पीछे डीआरजी के जवानों की बाइक टीम भी थी। नीलावाया के नजदीक पहुंचते ही सड़क किनारे घात लगाए नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सबसे आगे बाइक पर चल रहे कैमरामैन अच्युतानंद, एसआई रूद्रप्रताप और सहायक आरक्षक मंगलू की मौके पर ही मौत हो गई। आरक्षक विष्णु और सहायक आरक्षक राकेश कौशल भी गोलीबारी की चपेट में आकर जख्मी हुए। पीछे चल रहे जवानों ने मोर्चा संभाला तब तक नक्सली फायरिंग करते भाग चुके थे। घायल जवानों को साथियों ने जिला हास्पिटल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *