- देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा लंबे अर्से बाद पूर्ण बहुमत से चुनी गई सरकार दोबारा सत्ता में आएगी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रधानमंत्री ने दोबारा सत्ता में आने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा, ”यह सकारात्मक भाव से लड़ा गया शानदार चुनाव रहा। हमें विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेंगे। मेरा मत है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके वापस आए, यह देश में लंबे अरसे के बाद हो रहा है।”

मोदी ने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसकी सबसे बड़ी ताकत क्या है? यह किसी राजनीतिक पार्टी का काम नहीं है। मेरा मानना है कि हमें देश को दुनिया के सामने ले जाना चाहिए। 2009 और 14 के चुनाव ऐसे रहे की आईपीएल मैच को भी बाहर ले जाना पड़ा। सरकार सक्षम हो तो आईपीएल भी हो, रमजान भी हो, बच्चों के एग्जाम भी होते हैं, नवरात्र भी होते हैं।

17 मई 2014 से ईमानदारी की शुरुआत हुई- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ”16 मई को पिछली बार चुनाव नतीजे आए थे। 17 मई को बहुत बड़ी कैजुअल्टी हुई थी। सट्टा खोरों को उस दिन अरबों रुपयों का नुकसान हुआ था। पहले जो सट्टा बाजार चलता था वो कांग्रेस की 150 सीटों के लिए और भाजपा के लिए 118 और 120 सीटों के लिए चलता था। शायद ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हुई थी।”

प्रज्ञा को उतारना फर्जी टेरर चार्ज के खिलाफ हमारा सत्याग्रह- शाह
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, प्रज्ञा ठाकुर को उतारना फर्जी टेरर चार्ज के खिलाफ हमारा सत्याग्रह है। मेरा कांग्रेस से सवाल है कि समझौता एक्सप्रेस में पहले कुछ लोग पकड़े गए थे। वह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से संबंधित लोग थे। विदेशी एजेंसियां भी कह चुकी हैं कि उसमें एलईटी से जुड़े लोग थे। भगवा आतंक की बात बकवास है। कई लोगों को 5 लाख का मुआवजा देकर छोड़ दिया गया। यह मुद्दा कांग्रेस सरकार ने उठाया। यह जो घटना हुई है इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए।

आजादी के बाद सबसे बड़ा चुनाव अभियान- शाह

शाह ने कहा, ‘‘आज एक बहुत लंबे, परिश्रमी, सफल और विजयी चुनाव अभियान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। आजादी के बाद जितने भी चुनाव अभियान हुए, यह सबसे बड़ा चुनावी अभियान रहा है। जनता हमसे आगे रही है। मोदी सरकार को फिर से लाने के लिए जनता का परिश्रम सबसे आगे रहा है।’’ उधर, मोदी-शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल ने कहा, मैं लाइव सवाल पूछ रहा हूं, आपने राफेल के मुद्दे पर मुझसे खुली बहस क्यों नहीं की?

शाह ने कहा, हमारी सरकार को 5 साल समाप्त होने को आए हैं कि नरेन्द्र मोदी प्रयोग को जनता ने स्वीकारा है। मैं विश्वास से कह रहा हूं कि विगत चुनाव से भी ज्यादा बहुमत से नरेन्द्र मोदी सरकार फिर से बनने जा रही है।

ये पहला चुनाव जो महंगाई के मुद्दे पर नहीं- शाह

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बाद देश की जनता ने ऐसा चुनाव देखा है जिसमें ये मुद्दे गायब थे।

‘आज किसी में असुरक्षा का भाव नहीं’
शाह ने कहा, ”देश के सम्मान को ऊपर उठाने का काम हमने किया है। भारत को एक विश्व शक्ति की तरह स्वीकृति दिलाने का काम देश ने किया। आज किसी में भी असुरक्षा का भाव नहीं है। सभी मानते हैं कि मोदीजी के अंतर्गत हम सुरक्षित हैं। देश में किसी भी चीज की बात हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर की हो, गरीबी की हो, किसानों की हो, आदिवासी की हो या गांवो में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की हो, सबमें मोदी सरकार ने काम किया है।”

फरवरी से मई तक प्रधानमंत्री ने 142 जनसभाएं कीं- शाह

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ”जनता ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा बदलकर बार-बार मोदी सरकार का नारा बना दिया। प्रधानमंत्री जी ने जो दौरा किया है उसकी मैं डिटेल देना चाहता हूं। शायद ही देश का कोई कोना रहा होगा, जिसका मोदीजी ने फरवरी से मई तक दौरा नहीं किया हो। 28 मार्च 2019 से मेरठ से हमने शुरुआत की और मोदीजी ने कुल 142 जनसभा को संबोधित किया। इसमें 4 रोड शो भी अलग से थे।

Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *