- देश

पास करने के बहाने प्रोफेसर-अटेंडेंट करते थे छात्राओं का यौन शोषण

फरीदाबाद : हरियाणा के सरकारी कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित राजकीय महिला कॉलेज में आरोप सामने आने के बाद एक प्रोफेसर और दो अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. आरोपी छात्राओं को परीक्षा में पास कराने का झांसा देते थे.

भाषा के मुताबिक, आरोपों के बाद हरियाणा महिला आयोग की एक टीम ने कॉलेज का दौरा किया. आयोग की टीम ने कहा कि कॉलेज में ऐसे मामलों से निपटने के लिए आंतरिक शिकायत समिति सक्रिय नहीं है. कॉलेज की ही एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि परीक्षा में पास कराने के नाम पर कॉलेज का एक एसोसिएट प्रोफेसर, लैब अटेंडेंट आदि छात्राओं का यौन शोषण करते हैं.

आयोग की सदस्य रेणु भाटिया ने कहा कि उन्होंने छात्रा से मुलाकात की और इस मामले में उससे जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच करेगी. इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैथल के विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

परीक्षा के नाम पर छात्राओं की जिंदगी बर्बाद करने वालों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए छात्रा ने मार्च से पहले ही आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। वीडियो और ऑडियो के जरिये छात्रा ने बड़ी सूझबूझ के साथ बातचीत करते हुए आरोपियों से उनकी पूर्व में की कई करतूतों को उगलवा लिया। किस तरह छात्राओं को पहले वे फेल होने के नाम पर डराते  हैं और फिर उसके बाद मासूमों की जिदंगी का बर्बाद करते हैं उनके इस चक्रव्यूह को छात्रा ने एक के बाद सवाल करते हुए तोड़ दिया। आरोपी भी बेखौफ अपनी बातें छात्रा के साथ साझा करता रहा। छात्रा ने बेबाक बात करते हुए अपनी जगह दूसरी लड़की को भेजने की बात कहकर ऐसी बात भी उगलवा ली कि उसको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लड़की कौन है। छात्रा ने आरोपी को होली के बाद मिलने की बात कही थी। आरोपी छात्रा को उससे पहले चलने के लिए दबाव बना रहा था।

संस्थान में शिक्षा निदेशालय और सरकार के निर्देशानुसार करीब 57 कमेटियां कार्यरत हैं। इनमें से कई कमेटियां विशेष तौर पर छात्राओं की शिकायतों और निवारण के लिए हैं। इनमें वूमेन सेल, एंटी रैगिंग कमेटी, सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी, स्टूडेंट ग्रीवेंस सेल आदि कमेटियां प्रमुख हैं। इसके अलावा कॉलेजों में बनाए गए मेंटोर भी छात्राओं की काउंसलिंग करती हैं।

नरेंद्र कुमार, प्राचार्य, महिला कॉलेज: कॉलेज को मामले पर शिकायत मिलने के बाद 30 अप्रैल को जांच कमेटी बनाई थी। पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने के बाद रिपोर्ट निदेशालय को भेजी गई थी। इसपर सरकार ने तीनों आरोपियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

कॉलेज एक नजर में

  • 1600 करीब छात्राएं हैं संस्थान में
  • 57 कमेटियां बनाई गई हैं कॉलेज में
  • 06 कोर्स कराए जा रहे हैं संस्थान में
  • 1987 में राजकीय कॉलेज में वूमेन विंग के तौर पर किया था शुरू
  • 1992 में कॉलेज स्वतंत्र रूप से हुआ चालू
  • 34 करीब है कुल शैक्षणिक कर्मचारी
  • 24 करीब है नियमित शैक्षिक कर्मचारी
  • 10 करीब है एक्सटेंशन लेक्चरार
  • 22 करीब है गैर शैक्षणिक कर्मचारी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *