केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मोदी स्लेटी रंग का चोगा, पहाड़ी टोपी और कमर में केसरिया गमछा बांधे नजर आए. प्रधानमंत्री का यह नया लुक चर्चा का विषय बन गया है। गुफा में ध्यान भी लगाया। केदारनाथ क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लिया। वे रात्रि विश्राम भी केदारनाथ में ही करेंगे। मोदी रविवार को बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे।
Visuals of Prime Minister Narendra Modi offering prayers at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/9dtnL0rX6I
— ANI (@ANI) May 18, 2019
गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में 11755 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर पहुंचने के लिए मोदी ने हेलीपैड से पैदल ही सफर किया. उन्होंने पहाड़ी अंदाज में छड़ी लेकर यात्रा की. यहां मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को एक शॉल भी पहनाया, जो उनके कंधे से जमीन तक लटक रहा था.
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए।
ॐ नमः शिवाय pic.twitter.com/Nc87iIy0nO
— BJP (@BJP4India) May 18, 2019
Prime Minister Narendra Modi meditates at a holy cave near Kedarnath Shrine in Uttarakhand. pic.twitter.com/KbiDTqtwwE
— ANI (@ANI) May 18, 2019
प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता का प्रसन्न भाव से हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. बता दें कि केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे. मोदी ने यहां चल रहे केदारनाथ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के कार्यों का भी पीएम ने जायजा लिया. उन्होंने इस मौके पर बर्फ हटाने को लेकर अफसरों को कुछ सलाह भी दी.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi reviews redevelopment projects in Kedarnath. #Uttarakhand pic.twitter.com/cFMH9PqVyC
— ANI (@ANI) May 18, 2019
Badrinath: Prime Minister Narendra Modi will visit the Badrinath Temple in Uttarakhand tomorrow. pic.twitter.com/ogiPp6Gd6X
— ANI (@ANI) May 18, 2019
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने उत्तराखंड दौरे की जानकारी चुनाव आयोग को भी दी थी। आयोग ने कहा कि मोदी की इस यात्रा से हमें कोई परेशानी नहीं है। आयोग के अफसर के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री की यह आधिकारिक यात्रा है, तो यह की जा सकती है। हमने पीएमओ को याद दिलाया है कि आचार संहिता अभी भी लागू है।’’
पुलिसकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें: डीजीपी
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने मोदी की दो दिवसीय यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि जवान बिना बताए ड्यूटीस्थल न छोड़ें। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
9 मई को खुले थे केदारनाथ के कपाट
इस बार 9 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। यहां एक साथ छह हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। यात्रा मार्ग में 300 से ज्यादा टेंट लगाए गए हैं। बद्रीनाथ के कपाट 10 मई को खोले गए थे।
मोदी की केदारनाथ की चौथी यात्रा
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है। मोदी पिछले साल नवंबर में भी केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ दिवाली भी मनाई थी। 2017 में भी दो बार (मई और अक्टूबर) वे केदारनाथ पहुंचे थे।