वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कोहली ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों को झेलने से ज्यादा जरूरी है, वहां पर वर्ल्ड कप के दबाव को झेलना। शास्त्री ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का टूर्नामेंट में बड़ा रोल होगा। खासतौर पर उन छोटे-छोटे मौकों पर जहां से मैच बदल सकता है। भारतीय टीम बुधवार सुबह 4 बजे इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
It’s a packed house here at the BCCI HQ – #TeamIndia Captain @imVkohli & Coach @RaviShastriOfc address the media before they head to England for #CWC19 pic.twitter.com/KTfprfzj4e
— BCCI (@BCCI) May 21, 2019
शास्त्री ने साईं बाबा के दर्शन किए
इससे पहले शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारतीय टीम 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।
A big shout of thanks to @SinghaniaGautam for helping us seek the blessings of Shirdi Saibaba prior to our departure for the @cricketworldcup 2019. Baba’s blessings to all ☘️🙏 pic.twitter.com/GaQP9RYwEu
— R SRIDHAR (@coach_rsridhar) May 21, 2019
विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारी टीम बहुत बेहतर स्थिति में है। हमने आईपीएल खेला है। उसमें भी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम यही उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप में भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगे। इंग्लैंड में सफेद गेंद से क्रिकेट खेलना और वहां टेस्ट खेलना दोनों स्थितियों में कोई खास अंतर नहीं है। इंग्लैंड में पिच भले ही सपाट हो सकती हैं, लेकिन ओवरनाइट कंडीशन मायने रखती है। इंग्लैंड में रात की स्थिति का सुबह बहुत असर पड़ता है। हम इसके लिए भी तैयार हैं।’
वर्ल्ड कप का ध्यान रखते हुए आईपीएल खेला
‘आईपीएल में हमारे गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयारी की है। वे 4 ओवर के बाद थके हुए नजर नहीं आए। हमारे गेंदबाज कई साल से एक साथ खेल रहे हैं। चाहे टेस्ट हो या फिर वनडे हमारे गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को चुनौती दी है। वे 50 ओवर तक बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने में सफल रहे हैं। कुलदीप और चहल हमारे बॉलिंग लाइनअप के दो मजबूत स्तंभ हैं। हम केदार जाधव को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।’
Virat Kohli: Handling pressure is the most important thing in the World Cup and not necessarily the conditions. All our bowlers are fresh, no one looks fatigued. #WorldCup2019 pic.twitter.com/0bMamZNIZP
— ANI (@ANI) May 21, 2019
बड़े टूर्नामेंट में दबाव झेलना बहुत जरूरी
‘हम वर्ल्ड कप में टीम के बेहतर प्रदर्शन और दबाव को झेलने पर ध्यान दे रहे हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में यह बहुत जरूरी है। आईसीसी टूर्नामेंट में पिच बहुत अच्छी रहती है। हम हाईस्कोरिंग गेम की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि वहां अभी गर्मियां हैं। हालांकि, हम हर तरीके के हालात के बारे में विचार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में हमें हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं।’
WATCH: Virat Kohli and Ravi Shastri address the media before leaving for England #WorldCup https://t.co/KRfX78P6l1
— ANI (@ANI) May 21, 2019
मैच जीतने के लिए हमें अपनी क्वालिटी बरकरार रखनी होगी
‘आपको वर्ल्ड कप में अपनी टीम की क्षमता के हिसाब से खेलना है। दूसरी टीमों के बारे में नहीं सोचना है। अपनी क्वालिटी बरकरार रखनी है। इंडियन आर्मी और हमारे कामों की तुलना नहीं की जा सकती है। हम उनके लिए जितना भी कर सकते हैं, वह काफी होगा। हम आर्मी के लिए कुछ करने की बात सोचकर खेले तो वह भी अच्छा होगा।’
कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है : शास्त्री
रवि शास्त्री ने कहा, ‘भारतीय टीम को देखें। हमने पिछले 5 साल में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप एक मंच है, जहां हमें बेहतर प्रदर्शन करना है और उसका लुत्फ उठाना है। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित तौर पर हमारे चांस अच्छे हैं। जैसा कि विराट ने कहा कि कोई भी टीम जीत सकती है। वेस्टइंडीज को यदि आप देखें तो कागज में वह किसी भी अन्य टीम से मजबूत है। यदि हम अपनी पूरी क्षमता से खेले तो वर्ल्ड कप वापस आ सकता है। यह एक कड़ा मुकाबला है, यहां तक कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी 2015 के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं’
Ravi Shastri on MS Dhoni: He has a massive role. There is no one better than him in this format especially in those little moments which can change the game. He will be a big player in this World Cup pic.twitter.com/i1eb1ZkR9a
— ANI (@ANI) May 21, 2019
धोनी में कभी भी गेम को बदलने की क्षमता
‘धोनी कभी भी गेम को बदल सकते हैं। रनिंग, विकेटकीपिंग और दबाव को झेलने की काबिलियत उन्हें अलग बनाती है। उनकी इस वर्ल्ड कप में बड़ी भूमिका है। इस फॉर्मेट में उनसे बेहतर कोई नहीं है। खासकर उन छोटे-छोटे मौकों पर जो खेल को बदल सकते हैं। वे इस वर्ल्ड कप में एक बड़े खिलाड़ी साबित होंगे। धवन ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है। उनका फुटवर्क काम कर रहा है। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। पहले ही गेंद से अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी।’
कुलदीप ने बेहतर प्रदर्शन करने का वादा किया
इस बीच, कुलदीप यादव ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘50 ओवर में मैंने और युजवेंद्र चहल ने काफी विकेट निकाले हैं। टीम और प्रशंसकों को काफी उम्मीदें है। हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगर इंग्लैंड में गर्मी नहीं रही तो बहुत रन बनेंगे। वहां बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण होंगे।’
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, केदार जाधव फिट
बीसीसीआई ने 17 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इसके बाद कई अन्य देशों ने भी टीम का ऐलान किया। इनमें पाकिस्तान, इंग्लैंड सहित कई टीमों ने बाद में बदलाव भी किए। हालांकि, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केदार जाधव आईपीएल में चोटिल हो गए थे। अब वे भी फिट हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
वर्ल्ड कप- 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल
25 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल
28 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ
…………………………………
1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून
4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून
5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून
6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून
7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून
8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई
9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई
…………………………………
9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड
11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन
14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स