भोपाल: प्रदेश की 29 लोकसभा क्षेत्र और एक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मतो गिनती प्रदेश के 51 जिला मुख्यालयों पर ठीक आठ बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इनकी गिनती पूरी हो जाने के 30 मिनट बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। जिन मतगणना केंद्रों पर डाक मतपत्र नहीं होंगे वहा सीधे ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी।
प्रदेशभर में मतगणना के ऐसे हैं इंतजाम
51 जिलों में सभी मतगणना केंद्रों पर 3500 कैमरों से नजर रखी जाएगी।
104 ऑब्जर्वर मतगणना केंद्रों पर मौजूद रहेंगे।
3248 टेबल ईवीएम से मतगणना के लिए लगाई गई हैं।
19 कमरों में 161 टेबलों पर पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे।
292 काउंटिंग हाल में ईवीएम पर मतों की गिनती की जाएगी।
15000 कर्मचारी मतगणना का काम करेंगे।
नौ हजार से ज्यादा पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
कुल 3409 काउंटिंग एजेंट मतगणना केंद्रों पर रहेंगे।
एआरओ की टेबल पर भी मतगणना एजेंटों की मौजूदगी रहेगी।
मतगणना के दौरान 51 जिलों में मतगणना केंद्र के आसपास बदली रहेगी ट्राफिक व्यवस्था।
वोटर हेल्पलाइन एप, सुविधा: निर्वाचन आयोग ने results.eci.gov.in पर रिजल्ट अपडेट देखने की व्यवस्था की है। इसी के साथ वोटर हेल्प लाइन एप बनाया है। इस एप के माध्यम से कोई भी आम नागरिक या मतदाता मतगणना के परिणाम देख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने प्रदेशभर में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर रुझान दिखाने की व्यवस्था की है।
चार चरणों में हुआ था मतदान: उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली बार चार चरणों में 29 अप्रैल, 6. 12 और 19 मई को चार चरणों में मतदान हुआ था। 29 सीटों पर कुल 71.2 फीसदी मतदान हुआ, जोकि 2014 की तुलना में 9.63 फीसदी बढ़ा है। यह आंकड़ा बाकी राज्यों में सबसे ज्यादा है। तब 61.57 प्रतिशत वोट पड़े थे। चौथे चरण की आठ सीटों इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, मंदसौर और रतलाम-झाबुआ में वोटिंग हुई।
इनके बीच मुख्य मुकाबला: प्रदेश की 29 सीटों पर सबसे रोचक मुकाबला भोपाल लोकसभा सीटों पर है। पूरे देश की निगाहें इस संसदीय सीट पर लगी हुई हैं। यहां से भाजपा ने मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं खंडवा से भाजपा और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आमने-सामने हैं। यहां से कांग्रेस ने अरुण यादव और भाजपा के नंदकुमार चौहान मैदान में हैं।