नई दिल्ली: (लोकसभा परिणाम): लोकसभा चुनाव 2019 का आज फाइनल राउंड है. पूरे देश को जिस दिन का इंतजार था, वो आ गया है और 543 में से 542 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज मतगणना (Election Result) का दिन है. मतगणना की पूरी तैयारी हो चुकी है और अधिकारी मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए हैं. साथ ही पोलिंग एजेंट भी यहां पहुंच चुके हैं. वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. दिनभर के अपडेट्स के लिए आप जुड़े रहिए ।