नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट किया- सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास=विजयी भारत। जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए और ज्यादा मेहनत करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता के कठोर परिश्रम और लगन से ही यह संभव हो पाया। उन्हें सलाम करता हूं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटा दिया। उन्होंने कहा कि अब हमें इसकी भावना को अगले पायदान पर लेकर जाना है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मोदी सरकार की वापसी को सुरक्षाबलों की जीत बताया। सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों ने फिर स्थाई सरकार चुनी है। दुनिया के सामने लोकतंत्र की भावनाएं स्थापित हुईं। आशा है नई सरकार आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी।
मोदी ने ट्वीट किया- देशवासियों ने चौकीदार बनकर राष्ट्र के लिए बड़ा काम किया। देश को जाति-सम्प्रदायवाद और भ्रष्टाचार से सुरक्षित रखने के लिए चौकीदार शब्द ताकत के रूप में उभरा। चौकीदार की भावना को जीवित रखें और देश की प्रगति के लिए काम करते रहें। चौकीदार शब्द मेरे ट्विटर से हट रहा है, लेकिन यह हमेशा मेरे साथ रहेगा। अपील है कि आप लोग भी ऐसा ही करें।
नतीजों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी। शाह ने कहा, ‘‘यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।’’