नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के संपन्न होने के बाद जीते हुए लोकसभा प्रत्याशी अब सांसद हो गए हैं. जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद शनिवार को वे देश के अलग-अलग कोनों से दिल्ली पहुंचे. इनमें से देश का सबसे चर्चित मुकाबला भोपाल से जीतीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी थीं जो व्हील चेयर से संसद की गैलरी में पहुंचीं. वहीं, बेंगलुरू साउथ से जीत का स्वाद चखने वाले बीजेपी के सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने संसद में जाकर सीढ़ियों को सिर झुकाकर प्रणाम किया. बता दें कि आज बीजेपी संसदीय दल और एनडीए के नेता का भी चुनाव होना है.