मतगणना के दिन 23 मई को यूपी के गोंडा जिले में एक मुस्लिम परिवार में बच्चे जन्म हुआ. बच्चे की मां ने अपने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखा है. यह नाम रखने की कहानी थोड़ी अलग है. बच्चे की मां मेहनाज ने बताया कि यह खुशखबरी वह अपने दुबई में रह रहे शौहर को दे रही थीं तभी उनके पति ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी आए हैं क्या’, इसके बाद मैंने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखने फैसला किया.
मेहनाज ने बताया कि बेटे का नाम नरेंद्र मोदी रखने के लिए पति और परिवार से जिद किया और इस पर सहमति बन गई. मेहनाज ने बताया कि नामकरण का शपथपत्र बनवाकर इसे जिलाधकारी कार्यालय में जमा भी करवा दिया है. मेहनाज पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं. मोदी की जीत के साथ घर में बेटे के जन्म से उनकी खुशी दोगुनी हो गई.