- देश

19 को काशी आना चाहता था, एंट्री नहीं मिलती इसलिए केदारनाथ चला गया: PM

PM Narendra Modi in Varanasi Today लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात जाकर अपने मां का आशीर्वाद लिया था और वह आजा बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और यहां इस चुनाव में उन्हें यहां से 4.79 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत मिली है.

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और बाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यहां नामांकन भरने आया था, लेकिन काशी की जनता ने खुद ही मेरे लिए चुनाव लड़ा और हर कोई नरेंद्र मोदी बन गया था. योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में दिवाली मनाने से किसने रोका था, हमारी सरकार ने दिवाली को भी भव्य बनाया. इस बार कुंभ की पहचान ही बदल गई.

वाराणसी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यहां की जनता भाग्यशाली है क्योंकि मोदी यहां के जनप्रतिनिधि हैं, उनका लक्ष्य यहां का विकास करना है.

काशी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव से पहले लोग महागठबंधन बनाकर बीजेपी को रोकने में लगे थे, लेकिन बीजेपी ने महाविजय हासिल की. हम पहले ही कह रहे थे मोदी है तो मुमकिन है.

PM मोदी का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर 9:50 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9:55 बजे हेलिकॉप्टर के जरिए 10:15 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएंगे. 10:20 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से रवाना होकर सड़क मार्ग के जरिए वह 10.35 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. 11.05 बजे तक वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 11:55 बजे पीएम मोदी टीएफसी हेलीपैड से दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे, जहां 12 बजे से लेकर 1 बजे तक वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 1.40 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *