Mumbai : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया है. वीरू ने बॉलीवुड में अपनी पहचान एक मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर बनाई. बॉलीवुड में वीरू देवगन की काफी इज्जत भी थी. निधन की खबर सुनने के बाद तमाम सितारे अजय देवगन और काजोल के घर सांत्वना देने पहुंचे. इनमें कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटीं ऐश्वर्या राय भी शामिल रहीं. ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन के साथ अजय और काजोल के घर पहुंची थीं.
ऐश्वर्या के पहुंचने के बाद बहुत भावुक पल भी नजर आया. काजोल, ऐश्वर्या का हाथ पकड़ रो रही थीं. पास ही अभिषेक बच्चन भी सिर झुका कर खड़े थे. आस पास और भी लोग थे जो गमगीन थे. काजोल को सांत्वना दे रहे थे.
ऐश्वर्या और अभिषेक से पहले सनी देओल, बॉबी देओल, शाहरुख खान, प्रकाश झा, महेश भट्ट और संजय दत्त समेत तमाम सितारे दुख की घड़ी में अजय देवगन को सांत्वना देने पहुंचे.
एक्शन डायरेक्टर वीरू के निधन पर बॉलीवुड में शोक का माहौल है. सलमान खान के पिता सलीम खान, अनिल कपूर, बोनी कपूर, विंदू दारा सिंह, सुनील शेट्टी भी अजय के घर आए.