भोपाल: कोलार रोड इलाके में मंगलवार की दोपहर सीवेज पाइपलाइन बिछाकर जेसीबी की बकेट से ऊपर आ रहा मजदूर मिट्टी धसकने के कारण घबराकर गड्ढे में कूद गया, जिसकी मिट्टी में दबने से मौत हो गई। दूसरे मजदूरों ने करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच कर रही है कि इस मामले में लापरवाही किसकी है।
कोलार टीआई अनिल बाजपेयी के मुताबिक कोलार रोड में सलैया मेन रोड पर सीवेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है। अहमदाबाद की कंपनी यह काम कर रही है। यहां सनखेड़ी, कोलार रोड निवासी 45 वर्षीय मोहन जाटव काम कर रहा था। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे वह अपने एक रिश्तेदार के साथ करीब 4 मीटर गहरी लाइन में उतरकर सीवेज का पाइप बिछा रहा था।
पाइप बिछाने के बाद मोहन और उसका रिश्तेदार जेसीबी की बकेट में बैठकर ऊपर आ रहे थे। इस बीच पास की मिट्टी धसकने से मोहन घबरा गया और बकेट से गड्ढे में कूद गया। तभी वह धसकती हुई मिट्टी में दब गया। मोहन के मिट्टी में दबते ही वहां चीख पुकार मच गई। अन्य मजदूरों ने फावड़ों से मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकाला। अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।