नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में आरबीआई के हेडक्वाटर में कार्यभार संभाल लिया है। सरकार ने कल ही शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया है। उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली हुआ था। पटेल ने सरकार से तनातनी और निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी शक्तिकांत दास की पहचान एक ऐसे नौकरशाह के तौर पर है जिन्होंने केन्द्र में तीन अलग अलग वित्तमंत्रियों के साथ सहजता के साथ काम किया। ऐसे में नार्थ ब्लाक से लेकर मिंट स्ट्रीट तक की उनकी यात्रा को एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखा जा रहा है जो कि जटिल मुद्दों पर आम सहमति बनाने में विश्वास रखते हैं।