केरल/ वायनाड : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांझी वाड्रा भी मौजूद रहीं. दोनों नेता अब रोड शो कर रहे हैं. वायनाड की सड़कें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी हुई हैं.
Kerala: Congress President Rahul Gandhi files nomination from Wayanad parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/abn2g9ahQE
— ANI (@ANI) April 4, 2019
लोकसभा चुनाव के दौरान मिशन दक्षिण को साधने के लिहाज से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. आज कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना पर्चा भरा, उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं. राहुल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, केरल की वायनाड और यूपी का अमेठी. नामांकन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष रोड शो भी करेंगे.
कई दिग्गज होंगे शामिल
#WATCH Congress President Rahul Gandhi and General Secretary UP-East Priyanka Gandhi Vadra arrive at Wayanad, Kerala. pic.twitter.com/Xqcskiaoaj
— ANI (@ANI) April 4, 2019
>
मिशन दक्षिण पर राहुल गांधी